26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता के कैनिंग स्ट्रीट में प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, एक दमकलकर्मी की बिगड़ी तबीयत

Bengal news, Kolkata news : महानगर के वाणिज्यिक स्थल कहलाने वाले बड़ाबाजार के एक इमारत में मौजूद प्लास्टिक गोदाम में रविवार (5 जुलाई, 2020) सुबह भयावह आग लग गयी. घटना कैनिंग स्ट्रीट स्थित इमारत के पहले तल में लगी. कुछ लोगों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर में मीटर बॉक्स में लगी थी, जो फैल कर अन्य फ्लोर में पहुंचते हुए गोदाम को चपेट में ले लिया.

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : महानगर के वाणिज्यिक स्थल कहलाने वाले बड़ाबाजार के एक इमारत में मौजूद प्लास्टिक गोदाम में रविवार (5 जुलाई, 2020) सुबह भयावह आग लग गयी. घटना कैनिंग स्ट्रीट स्थित इमारत के पहले तल में लगी. कुछ लोगों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर में मीटर बॉक्स में लगी थी, जो फैल कर अन्य फ्लोर में पहुंचते हुए गोदाम को चपेट में ले लिया.

यह आग कितनी भयावह थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे काबू करने के लिए दमकल की 7 गाड़ियों को करीब 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग शुरुआत में कहां लगी, दमकलकर्मी इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, कैनिंग स्ट्रीट में मौजूद एक इमारत से अचानक काफी तेज धुआं निकलने लगा. जब तक इसकी जानकारी पाकर दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए वहां पहुंचते, तब तक अंदर से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं.

Also Read: ममता बनर्जी के सांसद ने निर्मला सीतारमण को कहा ‘काली नागिन’, भाजपा ने बताया नारी विरोधी

शुरुआत में खबर पाकर दमकल के 3 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन आग इतनी तेजी से बढ़ती जा रही थी कि 4 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. तब जाकर इमारत में चारों तरफ से पानी डालने के कारण आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है. आशंका जतायी जा रही है कि शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.

इस अग्निकांड के पीछे कुछ लोग साजिश का संदेह कर रहे हैं. इलाके के कुछ लोगों का आरोप है कि किसी बड़ी साजिश के तहत आग लगायी गयी है. उनका कहना है कि बड़ाबाजार में आम तौर पर शनिवार या रविवार को ही आग लगती है, क्योंकि इन दो दिन पूरा बाजार बंद रहता है, जिससे किसी को नुकसान ना पहुंचे. इसके कारण दमकल विभाग के साथ पुलिस को भी इस मामले में गहराई तक जाकर जांच करनी चाहिए.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel