24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WB News : राज्यपाल बोस ने कहा, एनआईए अधिकारियों पर हमले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए

WB News : तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, "हमने पहले ही कहा था कि भाजपा नेता एनआईए के अफसरों से मिल रहे हैं और तृणमूल नेताओं की लिस्ट दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने आज साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए एनआईए भाजपा के विंग की तरह व्यवहार कर रही है.

WB News : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (C.V. Anand Bose) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों पर हमले को लेकर शनिवार को कहा कि इस मामले को ‘पूरी गंभीरता से’ लिया जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परेशान करने की कोशिश से किसी को फायदा नहीं होगा और इस मामले से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. यह बहुत ही गंभीर स्थिति है और मामले से पूरी गंभीरता के साथ निपटा जाना चाहिए. इस तरह की ‘गुंडागर्दी’ की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए एनआईए के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया.

ईडी और सीबीआई के खिलाफ कोई शिकायत है तो कोर्ट में जाना चाहिए

भूपतिनगर में जांच के दौरान एनआइए अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “एनआइए, ईडी और सीबीआई सही कर रही है या गलत ये अलग बात है. हम कोई भी तर्क नहीं दे सकते कि ये हमला सही है. हमारे देश में न्यायपालिका और कानून है. यदि इनको ईडी और सीबीआई के खिलाफ कोई शिकायत है तो कोर्ट में जाना चाहिए.

एनआईए भाजपा के विंग की तरह कर रही है व्यवहार

भूपतिनगर में जांच के दौरान एनआईए अधिकारियों के सामने कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन करने को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि भाजपा नेता एनआईए के अफसरों से मिल रहे हैं और तृणमूल नेताओं की लिस्ट दे रहे हैं. ममता बनर्जी ने आज साफ तौर पर कह दिया कि भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए एनआईए भाजपा के विंग की तरह व्यवहार कर रही है. तृणमूल केन्द्रीय एजेंसियों से नहीं डरती है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel