27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिन में थमाया 12 लाख का बिल

महानगर के एक निजी अस्पताल का बिल बना चर्चा का विषय, शिकायत हुई दर्ज

महानगर के एक निजी अस्पताल का बिल बना चर्चा का विषय, शिकायत हुई दर्ज

बिल की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी

कोलकाता. महानगर के एक निजी अस्पताल ने चार दिन के इलाज के लिए मरीज के परिजन को 12 लाख रुपये का बिल थमाया है. यानी एक दिन में औसत तान लाख रुपये का बिल बनाया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ. खुद वेस्ट बंगाल क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमीशन का मानना है कि उनके इतिहास में अब तक का यह पहला मामला है. इस मामले में आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. आयोग के चेयरमैन और पूर्व जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने बताया कि कोलकाता को फोर्टिस हॉस्पिटल में 13 अप्रैल को प्रणव राय चौधरी (73) भर्ती कराये गये थे. 17 अप्रैल को तीन न्यूरो सर्जरी हुई. इसके बाद अगले दिन ही मरीज को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. वहीं इससे पहले इलाज खर्च के बढ़ते देख मरीज के बेटे पल्लव राय चौधरी की ओर से मरीज का इलाज वेस्ट बंगाल हेल्थ स्कीम के तहत कराये जाने की अपील की. जिसके बाद मरीज से 18 से 23 अप्रैल उक्त स्वास्थ्य बीमा योजना पर इलाज किया गया. पर ब्रेन डेड हो चुकी थी. उधर, मरीज के परिजनों का आरोप था कि बढ़ते इलाज खर्च को देख मरीज को उक्त बीमा योजना पर इलाज किये जाने की अपील की गयी थी. जिसके बाद से ही मरीज की इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिसके कारण मरीज की ब्रेड डेड हुई. ऐसे में सुनवाई के बाद कमीशन के चेयरमैन असीम कुमार बनर्जी ने भी माना की इस तरह की बिल उन्हें पहले कभी नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि, इलाज में लापरवाही का मामले की जांच हम नहीं कर सकते. पर ओवर बिलिंग मामले की जांच की जायेगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.

उन्होंने बताया कि विशिष्ट जनरल सर्जन प्रो डॉ माखन लाल साहा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में राज्य स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सेवा निदेशक (डीएचएस) और आयोग के सचिव को कमेटी में शामिल किया गया है. जो पूरे बिल की जांच करेंगे. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल को छह लाख रुपये की फिक्स डिपॉजिट मृतक की पत्नी के नाम पर कराये जाने का निर्देश दिया है. वहीं शेष राशि की जांच का जा रही है. उक्त कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आयोग की ओर से अगली कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel