आरोपी फरार
काकद्वीप. सुंदरवन के काकद्वीप महकमे में प्राकृतिक आपदा के लिए सरकार द्वारा मंजूर किये गये 1245 मीट्रिक टन चावल होलसेलर के गोदाम से गायब हो गये. बाजार में इसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये बतायी जा रही है. काकद्वीप के महकमा शासक ने होलसेलर अमित भक्त के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. अमित भक्त के खिलाफ 2023 में राशन का कई क्विंटल चावल की गड़बड़ी करने का भी आरोप लगा था.
खाद्य विभाग की शिकायत पर उसे गिरफ्तार भी किया गया था. इस समय वह जमानत पर बाहर है. भाजपा ने इस मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. दक्षिण 24 परगना जिला परिषद के सह सभाधिपति श्रीमंत माली ने कहा कि गड़बड़ी मिलने पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई प्राकृतिक आपदा होती है तो राहत वितरण के लिए कोई संकट नहीं होगा. गोदाम को बंद कर दिया गया है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है