22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महानगर में डेंगू के 176 मामले

पिछले एक महीने में राज्य में डेंगू पीड़ित लोगों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गयी है. कोलकाता भी पीछे नहीं है.

डेंगू से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए निगम कर्मी जा रहे हैं घर-घर

संवाददाता, कोलकाता

पिछले एक महीने में राज्य में डेंगू पीड़ित लोगों की संख्या छह हजार के पार पहुंच गयी है. कोलकाता भी पीछे नहीं है. कोलकाता में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ कर अब 150 को पार चली गयी है. सूत्रों के अनुसार 22 जुलाई तक कोलकाता में डेंगू के 176 मामले सामने आये थे. हालांकि, कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी इस संख्या को चिंताजनक नहीं बता रहे हैं.

निगम के सूत्रों के अनुसार, पिछले साल 28 जुलाई तक कोलकाता में डेंगू के मामलों की संख्या 204 थी. इस साल 22 जुलाई तक शहर में डेंगू के 176 मामले सामने आये हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह नहीं कहा जा सकता कि शहर में डेंगू के मामले बढ़े हैं. उनका कहना है कि वे हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हर एक साल के अतंराल पर कोलकाता में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जाती है. 2024 में शहर में डेंगू के मामलों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम थी. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभास प्रसून गिरि ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में डेंगू के मामले बताते हैं कि इस वर्ष डेंगू के मामलों की संख्या में वृद्धि होगी.

हालांकि संख्या में अभी ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन कोलकाता नगर निगम सतर्क है. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमिताभ राय चौधरी ने कहा कि कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए घर-घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एडीज एजिप्टी मच्छर डेंगू का वाहक है. यह मच्छर साफ जमे हुए पानी में अंडे देती है. अगर घर में किसी बर्तन में पानी जमा हो जाए तो उसे तुरंत फेंक देना चाहिए. यह ध्यान रखना चाहिए कि घर की पानी की टंकी हमेशा ढकी हो. उन्होंने बताया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मी वार्ड स्थर पर लोगों के घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोलकाता में लगातार बारिश के बाद तेज धूप खिली हुई है. ऐसा मौसम डेंगू मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel