प्रतिनिधि, झाड़ग्राम
झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर इलाके से एक शख्स के चोरी हुए मोबाइल से उसके बैंक एकाउंट से 19 लाख रुपये गायब करने के आरोप में झाड़ग्राम जिला साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने बिहार के पटना से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार, राहुल रमन, विकास राज और राधाकृष्णन हैं. ये पटना के विभिन्न इलाकों में किराये के मकान रहते थे. मालूम हो कि बिनपुर इलाके में रहने वाले एक शख्स का मोबाइल फोन चोरी हो गया. बाद में उसके एकाउंट से 19 लाख रुपये गायब हो गये. पीड़ित ने घटना की शिकायत झाड़ग्राम जिला साइबर क्राइम थाना में की थी.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और पटना से पांचों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन चोरी करने के बाद आरोपियों ने सबसे पहले मोबाइल नंबर को बैंक एकाउंट के आधार लिंक को हटा दिया था. उसके बाद उस फोन के सिम कार्ड को दूसरे फोन में लगा कर एकाउंट से 19 लाख रुपये निकाले थे. झाड़ग्राम पुलिस ने उन्हें पटना में गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया और उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर झाड़ग्राम लेकर आयी.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है