24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 वर्षीय नाबालिग पर आठ वर्षीय बच्चे की हत्या का आरोप

उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के कुलिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है

पुलिस ने आरोपी किशोर को किया गिरफ्तार, भेजा गया बाल सुधार गृह

संवाददाता, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के बागदा ब्लॉक के कुलिया गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक 12 वर्षीय नाबालिग पर अपने आठ वर्षीय पड़ोसी बच्चे की हत्या का आरोप लगा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शुक्रवार को जुवेनाइल कोर्ट के आदेश पर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार को आठ वर्षीय बच्चा अपने पड़ोस के बच्चों के साथ खेलने गया था, लेकिन काफी देर तक उसका पता नहीं चला. परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में बच्चे को एक तालाब के पास अचेत अवस्था में पाया. परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के परिवार का आरोप है कि उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे और उन्होंने पड़ोस में रहने वाले किशोर पर बच्चे की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बच्चे के परिवार के सदस्यों ने बागदा पुलिस स्टेशन में नाबालिग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी.

शिकायत मिलने पर बागदा थाना पुलिस ने आरोपी नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया. पुलिस हत्या का कारण जानने के लिए मामले की जांच कर रही है और इस मामले में अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel