23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा धाम जाने के लिए 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें

श्रावण मास के दौरान देशभर से शिव भक्तों का रेला वैद्यनाथ धाम जाता है.

कोलकाता. श्रावण मास के दौरान देशभर से शिव भक्तों का रेला वैद्यनाथ धाम जाता है. इस अवसर पर असंख्य श्रद्धालु देवघर एवं सुल्तानगंज क्षेत्र की ओर प्रस्थान करते हैं और रेल मार्ग को सबसे सुरक्षित एवं त्वरित साधन के रूप में प्राथमिकता देते हैं. यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व रेलवे श्रावण मास से प्रथम सोमवारी (14 जुलाई) को विभिन्न स्टेशनों से कुल 22 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करनेवाला है.

आज रवाना होने वाली श्रावणी मेला स्पेशल : 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से प्रस्थान 19:30 बजे) 03157 मधुपुर-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल (मधुपुर से प्रस्थान दोपहर 12:10 बजे) 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से प्रस्थान दोपहर 1:00 बजे) 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (आसनसोल से प्रस्थान शाम 5:00 बजे) 08645 भागलपुर-रांची श्रावणी मेला स्पेशल (भागलपुर से प्रस्थान दोपहर 1:10 बजे) 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल (देवघर से प्रस्थान शाम 6:45 बजे) इसके साथ ही 03146/03145 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से प्रस्थान सुबह 8:50 बजे एवं दुमका से प्रस्थान 10:45 बजे), 03148/03147 जसीडीह-दुमका-जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से प्रस्थान शाम 6:00 बजे एवं दुमका से प्रस्थान रात 8:05 बजे), 03150/ 03149 जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह मेमू पैसेंजर (जसीडीह से प्रस्थान दोपहर 1:00 बजे एवं गोड्डा से प्रस्थान शाम 3:00 बजे) चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel