पीड़ित ने उल्टाडांगा थाने में दर्ज करायी शिकायत, जांच में जुटी पुलिस कोलकाता. महानगर के उल्टाडांगा इलाके में एक एटीएम काउंटर पर मदद के बहाने एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड का पिन नंबर जानकर उसका कार्ड बदलकर 26 हजार निकालने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत उल्टाडांगा थाने में दर्ज करायी है. पुलिस एटीएम काउंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक, गौरी बाड़ी लेन निवासी पीड़ित प्रदीप कुमार हेला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 बजे उल्टाडांगा मेन रोड स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गये थे. जैसे ही उन्होंने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाला, वह ठीक से काम नहीं कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात युवक मदद के लिए एटीएम काउंटर के भीतर आया और कार्ड दोबारा डालकर पिन नंबर दर्ज करने के लिए कहा. प्रदीप के अनुसार, युवक ने बड़ी चालाकी से उनके कार्ड का पिन नंबर जान लिया और पलक झपकते ही उनका एटीएम कार्ड बदल दिया. रुपये न निकलने पर प्रदीप एटीएम काउंटर से बाहर आ गये और घर चले गये. पीड़ित का आरोप है कि उन्हें इस ठगी का पता तब चला जब वे घर पहुंचे और मोबाइल पर बैंक बैलेंस चेक किया. उन्होंने देखा कि उनके खाते से पांच ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 26 हजार निकाल लिये गये हैं. जब उन्होंने अपने एटीएम कार्ड की जांच की, तो पाया कि वह किसी अन्य व्यक्ति का पुराना कार्ड था. इसके बाद पीड़ित ने तत्काल उल्टाडांगा थाने में शिकायत दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है