24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने अभियान चला कर दिनहाटा से 28 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

दिनहाटा स्टेशन के पास सभी जुटे थे. गिरफ्तार लोगों में 11 पुरुष, आठ महिलाएं और नौ बच्चे शामिल हैं.

कोलकाता. गुरुवार की देर रात कूचबिहार के दिनहाटा थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर 28 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. दिनहाटा स्टेशन के पास सभी जुटे थे. गिरफ्तार लोगों में 11 पुरुष, आठ महिलाएं और नौ बच्चे शामिल हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये लोग दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न ईंट-भट्ठों में काम करते थे. बांग्लादेशियों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई को देखते हुए ये सभी बांग्लादेश वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे. दलाल के माध्यम से ये सभी बांग्लादेश लौटनेवाले थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से ये लोग भारत में अपना परिचय गोपनीय रख कर रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि सभी ने फर्जी परिचय पत्र भी बना लिया था. जानकारी के मुताबिक हरियाणा में जब बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ तो वहां से भाग कर सभी सिलीगुड़ी आ गये थे. सीमा पर कड़ी निगरानी के कारण वे लोग बांग्लादेश नहीं लौट सके. इसके बाद सभी बिहार चले गये. बाद में दलाल के माध्यम से सीमा पार करने की योजना बनायी. इस योजना के तहत सभी दिनहाटा पहुंचे थे. पुलिस की ओर से बताया गया कि इनका कोई और मकसद था कि नहीं, इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel