23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तक 100 परिवार घर लौटे, 289 आरोपी पकड़े गये: एसपी

मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज व सुती में हालात स्वाभाविक हो रहे हैं.

कोलकाता. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज व सुती में हालात स्वाभाविक हो रहे हैं. रविवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए जंगीपुर जिला पुलिस अधीक्षक आनंद राय ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अशांति से निपटने के लिए पुलिस ने जीरो टोलरेंस नीति अपनायी है. पिछले कई दिनों से नये सिरे से अशांति की कोई घटना नहीं हुई है. जबकि नये सिरे से मामले दर्ज किये गये हैं. शमशेरगंज व सुती में अशांति की जो घटना हुई है, उसमें अब तक कुल 138 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें से शनिवार को ही 14 मामले दर्ज किये गये. अशांति की घटना में शामिल अब तक 289 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमलोगों में भरोसा लौटने के कारण लगभग 100 परिवार अपने घर लौट आये हैं.कुछ परिवार जल्द ही लौट आयेंगे, इसकी उम्मीद की जा रही है. विभिन्न इलाके में पुलिस व केंद्रीय बल के जवान गश्त लगा रहे हैं. जाफराबाद व आसपास के इलाके में तीन पुलिस कैंप खोले गये हैं. सूत्रों के मुताबिक, अब भी 200 परिवार घर नहीं लौट पाये हैं. घटना की जांच के लिए गठित सीआइटी व फोरेंसिक अधिकारियों ने विभिन्न इलाके में घूम कर कई साक्ष्य संग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel