स्कूल में मेडिकल टीम पहुंची
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिला के कृष्णगंज में खलबोआलिया हाइस्कूल में शनिवार को 30 छात्र बीमार पड़े गये. समय के साथ मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि बीमार पड़नेवालों की संख्या एक दिन में 50 से ज़्यादा हो सकती है.
स्कूल के शिक्षक सुबीर घोष ने कहा कि चूकि एक छात्रा को शुरुआत में सांस लेने में तकलीफ़ हो रही थी, इसलिए हम उसे तुरंत कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले गये और उसे भर्ती कराया. फिर बीमार छात्रों की संख्या बढ़ती गयी और लगभग 30 छात्र अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. हालांकि, यह संख्या और बढ़ सकती है. कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल के ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ज्ञान प्रकाश से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि एक छात्रा के बीमार पड़ने के बाद अन्य छात्राएं घबराहट के कारण बीमार हुईं. इस घटना से पूरे कृष्णगंज ब्लॉक में सनसनी फैल गयी है. बीमारी के कारणों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
शनिवार की सुबह स्थानीय निवासी सजल सिंह ने बताया कि स्कूल के पास गंदा शौचालय और तालाब है. उसकी दुर्गंध की वजह से यह घटना हुई होगी. छात्रों के बीमार पड़ने की सूचना मिलने के बाद कृष्णगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष काकली दास कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल पहुंचीं.
उन्होंने मरीज़ों और शिक्षकों से भी बात की. उन्होंने कहा कि एक ही स्कूल में एक ही समय में इतने सारे छात्र बीमार क्यों पड़े, इसकी जांच ज़रूरी है. उन्होंने शिक्षकों से इस बारे में बात की.
उन्होंने स्कूल की सभी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. शनिवार की सुबह उस स्कूल में एक मेडिकल टीम पहुंची. छात्रों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं मेडिकल टीम के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है