28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह मंडल में आज और कल 33 लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

सियालदह शाखा में शनिवार और रविवार को 33 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. शनिवार को दो ट्रेनें और रविवार को 29 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी.

कोलकाता. सियालदह शाखा में शनिवार और रविवार को 33 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. शनिवार को दो ट्रेनें और रविवार को 29 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार की रात को दमदम जंक्शन के डाउन कॉर्ड लाइन पर 232ए/231बी प्वॉइंट पूरी तरह बदल दिये जायेंगे. इस कारण शनिवार को दोपहर 12:10 बजे से रविवार सुबह 7:10 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक जारी रहेगा इसीलिए लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों का मार्ग फिर से बदला गया है. साथ ही ट्रैक मरम्मत के कारण रविवार को लक्खीकांत-नामखाना लोकल को भी रद्द कर दिया गया है.

शनिवार को कौन-सी लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द : अप 32249 सियालदह-डानकुनी लोकल, डाउन 32252 डानकुनी-सियालदह लोकल

रविवार को सियालदह-हाबरा शाखा में रद्द ट्रेनें : अप 33651, अप 33653, डाउन 33652, डाउन 33654.

रविवार को सियालदह-बनगांव शाखा में रद्द ट्रेनें: अप 33811, अप 33817, डाउन 33824, डाउन 33826.

रविवार को सियालदह-डानकुनी शाखा में रद्द ट्रेनें : अप 32211, अप 32213, अप 32215, अप 32217, अप 32219, डाउन 32212, डाउन 32214, डाउन 32216, डाउन 32218, डाउन 32220.

रविवार को सियालदह-नैहाटी सेक्शन में रद्द ट्रेनें : अप 31411, अप 31415, डाउन 31412, डाउन 31414, डाउन 31422. इसके साथ ही रविवार को लक्खीकांतपुर-नामखाना में अप 34935 नामखाना-लक्खीकांतपुर लोकल, डाउन 34914 लक्खीकांतपुर-नामखाना लोकल रद्द रहेगी.

इसके साथ ही रविवार को सियालदह-दत्तपुकुर लोकल ट्रेन : डाउन 33612, सियालदह-बारासात लोकल ट्रेन: अप 33431 और 33432, सियालदह-कल्याणी बॉर्डर लोकल ट्रेन: डाउन 31312, बजबज-सियालदह लोकल ट्रेन: अप 34117, नैहाटी-कल्याणी बॉर्डर लोकल ट्रेन: अप 31191 रद्द रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel