22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करों के कब्जे से मुक्त करायी गयीं 34 युवतियां

एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय अंतर्गत 34वीं बटालियन के अलीपुरदुआर के खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उत्तर बंगाल में मानव तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया.

घटना सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना क्षेत्र की

कोलकाता. एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय अंतर्गत 34वीं बटालियन के अलीपुरदुआर के खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर उत्तर बंगाल में मानव तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया. इस साझा प्रयास के तहत 34 युवतियों को तस्करी से बचा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक तस्कर चेन्नई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन युवतियों को झारखंड के हटिया ले जाने की फिराक में थे. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. युवतियों को मुक्त कराये जाने की जानकारी प्रधाननगर थाना के प्रभारी वासुदेव सरकार ने दी है.

बताया जा रहा है एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय अंतर्गत 34वीं बटालियन के अलीपुरदुआर खुफिया विभाग की जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार की सुबह सिलीगुड़ी बस स्टैंड पर अभियान चलाया. अभियान के दौरान एक बस की जांच की गयी और 34 युवतियों को मुक्त कराया गया. युवतियां जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर की रहनेवाली हैं. पता चला है कि तस्कर युवतियों को झारखंड के हटिया ले जाने की फिराक में थे. पकड़े गये आरोपियों के नाम गौतम राय (28), जयश्री पाल (32) और पेट्रस बेक (42) बताये हैं. ये सभी कलेक्शन एजेंट बताये गये हैं. पीड़ित युवतियों के परिजनों से पुलिस ने संपर्क साधा है. आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel