23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह मंडल में आज 37 व कल 38 ट्रेनें रहेंगी रद्द

सियालदह-दमदम जंक्शन सेक्शन में पुल संख्या तीन और 27 की री-गार्डरिंग के लिए 28 जून (शनिवार) को रात 10.15 बजे से 29 जून रविवार सुबह 8.15 बजे तक अप और डाउन उपनगरीय लाइनों पर 10 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा.

दर्जनों ट्रेनों के मार्ग बदले गये

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह-दमदम जंक्शन सेक्शन में पुल संख्या तीन और 27 की री-गार्डरिंग के लिए 28 जून (शनिवार) को रात 10.15 बजे से 29 जून रविवार सुबह 8.15 बजे तक अप और डाउन उपनगरीय लाइनों पर 10 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा. ऐसे में कई ट्रेनें जहां रद्द की गयी हैं, वहीं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. शनिवार को 37 ट्रेनें, जबकि रविवार को 38 ट्रेनें रद्द रहेंगी. शनिवार और रविवार को इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार इन दो दिनों में सियालदह-नैहाटी, सियालदह-राणाघाट, बिधाननगर-बैरकपुर, सियालदह-बैरकपुर, दमदम-बैरकपुर, दमदम-गोबरडांगा, सियालदह-बनगांव, सियालदह-हसनाबाद, सियालदह-शांतिपुर, सियालदह-गोबरडांगा, सियालदह-कृष्णानगर सिटी, सियालदह-बारासात, सियालदह -दत्तपुकुर, हासनाबाद-दमदम, सियालदह-गेदे, सियालदह-बनगांव, सियालदह-कल्याणी सीमांत, सियालदह-शांतिपुर, सियालदह-नैहाटी, सियालदह-हाबरा, सियालदह-हसनाबाद, सियालदह-राणाघाट, सियालदह-बैरकपुर, सियालदह-दत्तपुकुर, बारासात-दत्तपुकुर, बारासात-सियालदह की कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel