22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में सामान्य से 64 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

362 मिलीमीटर बारिश को सामान्य कहा जाता है, लेकिन इस बार सामान्य से 64 फीसदी अधिक बारिश हुई है.

उत्तर बंगाल में 29 फीसदी कम बारिश हुई है आज भी कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश के हैं आसार कोलकाता. पिछले पांच सालों में कोलकाता में जुलाई महीने में रिकॉर्ड बारिश हुई है. हालांकि जून में बारिश कम थी, जुलाई में रिकॉर्ड 593.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. 362 मिलीमीटर बारिश को सामान्य कहा जाता है, लेकिन इस बार सामान्य से 64 फीसदी अधिक बारिश हुई है. पिछले साल जुलाई में 328.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी थी. पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भी अधिक बारिश हुई है. अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. यदि एक जून से 28 जुलाई तक का आकड़ा देखा जाये तो माॅनसून के मौसम में अपेक्षित बारिश कोलकाता में सकारात्मक है. 680.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. बारिश की सामान्य मात्रा 571.8 है. परिणामस्वरूप सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. उत्तर बंगाल में 29 फीसदी कम बारिश हुई है. दक्षिण बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर को छोड़ कर सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों में सभी स्थानों पर हल्की, मध्यम और भारी बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश बैरकपुर में हुई है. विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की, मध्यम और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में पूर्व और पश्चिम मिदनापुर में भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पुरुलिया, झाड़ग्राम और कोलकाता में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel