22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 वर्षों में बंगाल से 6688 कंपनियाें ने किया पलायन

पश्चिम बंगाल से पिछले 14 वर्षों में 6688 कंपनियों ने पलायन किया है, अर्थात इन कंपनियों से कोलकाता या बंगाल से अपने कार्यालय को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कर दिया है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल से पिछले 14 वर्षों में 6688 कंपनियों ने पलायन किया है, अर्थात इन कंपनियों से कोलकाता या बंगाल से अपने कार्यालय को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कर दिया है. इसे लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को एक्स के माध्यम से अमित मालवीय ने कहा कि पहले देश में उद्योग और उद्यम का एक समृद्ध केंद्र माना जाने वाला बंगाल, अब उद्योग के लिहाज से पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2011 से 2025 तक हज़ारों कंपनियां, जिनमें 110 स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हैं, वह बंद हो गयी हैं या स्थानांतरित कर दी गयी हैं. श्री मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की नीतिगत निष्क्रियता, व्याप्त भ्रष्टाचार, औद्योगिक दूरदर्शिता का अभाव व अस्थिर शासन की वजह से यह हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि ये कंपनियां बेहतर नीतियों और उद्योग-समर्थक नेतृत्व वाले राज्यों में चली गयी हैं. उन्होंने बताया कि बंगाल से महाराष्ट्र में 1308, दिल्ली में 1297, उत्तर प्रदेश में 879, छत्तीसगढ़ में 511, गुजरात में 423 और राजस्थान में 333 कंपनियों का स्थानांतरण हुआ है. श्री मालवाीय ने कहा कि जहां अन्य राज्य निवेश आकर्षित कर रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल उन्हें दूर भगा रहा है. कारखाने बंद हो रहे हैं, नौकरियां खत्म हो रही हैं, और युवा अवसरों की तलाश में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. जो रुक जाते हैं, उन्हें राज्य सरकार ही ठग रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel