26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन करोड़ का लालच देकर ठगे 67 लाख, रांची से एक अरेस्ट

विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम 67 लाख रुपये की ठगी के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता. विधाननगर के नारायणपुर थाने की पुलिस ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम 67 लाख रुपये की ठगी के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जालसाजों ने तीन करोड़ रुपये कमाने का लालच देकर व्यक्ति को 67.45 लाख का चूना लगाया. इस मामले में शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने झारखंड के रांची शहर के एचईसी कॉलोनी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सनी कुमार उर्फ मोंटू (38) है. पुलिस ने उसके आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. व्यक्ति के व्यवसायिक खाते में धोखाधड़ी के 30 लाख रुपये गये है. बताया जाता है कि न्यूटाउन के एक्शन एरिया टू के निवासी शुभब्रत सिन्हा ने गत 29 मई 2025 को थाने में शिकायत दर्ज करायी कि 23 अप्रैल 2025 से 20 मई 2025 के बीच अज्ञात बदमाशों ने उनसे धोखाधड़ी की है. उन्हें फोन कर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 67.45 लाख रुपये की ठगी की है. इतने रुपये निवेश करने पर उन्हें 3 करोड़ 7 लाख 21 हजार 250 का लाभ देने का झांसा दिया गया था. व्यक्ति को जालसाजों ने एक ऐप के माध्यम से शेयर में निवेश करने को कहा. निवेश करने के बाद ना ही व्यक्ति के मूल रुपये मिले और ना ही लाभ के अंश. अंत में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी पुलिस ने सनी कुमार को रांची के एचईसी कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ठगी के रुपये में से 30 लाख रुपये आरोपी व्यक्ति के अकाउंट में गये हैं, जिससे आरोपी व्यक्ति के सिम कार्ड, ईमेल आइडी सारे जुड़े पाये गये हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel