22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालीगंज उपचुनाव में 69.85% मतदान

नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा

वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हंगामा, कुछ बूथों पर पैदा हुई तनाव की स्थिति

संवाददाता, कोलकातानदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में गुरुवार शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा: मतदान शांतिपूर्ण रहा. निर्वाचन क्षेत्र में और इसके आसपास कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और इसका समय शाम छह बजे तक था. सूत्रों के अनुसार, मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पांच बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर कतारें थीं.तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने उनकी बेटी अलीफा अहमद (38) को अपना उम्मीदवार बनाया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन के साथ मैदान में उतरे. निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की 14 कंपनियां तैनात की गयीं.

हालांकि, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहा, लेकिन फिर भी कुछ बूथ पर मामूली तनाव की खबरें आयीं. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चांदघर आदर्श विद्यापीठ में बूथ संख्या 56 पर उसके मतदान एजेंट को तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन हटा दिया, हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है. इसी क्षेत्र में बारिश से थोड़ी राहत के बाद मतदाताओं की लंबी कतारें रहीं.

तृणमूल उम्मीदवार अहमद ने अपना वोट डाला और मतदाताओं से बड़ी संख्या में घरों से निकलने का आग्रह किया. बारोचंदघर हाइस्कूल में बूथ संख्या 45 पर अपना वोड डालने वाले कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख ने कहा, ‘‘मौसम बहुत अच्छा है. कालीगंज एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, इसलिए बारिश का होना अच्छा है. सुरक्षा अच्छी है. मतदान शांतिपूर्ण होगा.’ भाजपा उम्मीदवार आशीष घोष ने वोट डालने के बाद जीत का भरोसा जताया. हालांकि, उन्होंने मतदान प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि अधिकारियों ने तृणमूल एजेंटों के कहने पर जानबूझकर उनकी तर्जनी के बजाय उनकी मध्यमा उंगली पर स्याही लगा दी.

इस बीच, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कालीगंज में कई मतदान केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में लगे पार्टी के झंडे हटा दिये. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा:हम रिकॉर्ड अंतर से सीट बरकरार रखेंगे. लोग वाम-कांग्रेस गठबंधन और भाजपा को करारा जवाब देंगे. हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने मतदान के आंकड़ों पर संदेह जताया. उन्होंने कहा: जब टेलीविजन पर विभिन्न मतदान केंद्रों पर बारिश के कारण कम मतदान दिखाया गया तो फिर लगभग 70 प्रतिशत मतदान कैसे हुआ? इस मतदान के बाद अब मतगणना 23 जून को होगी.

तीन अन्य राज्यों की चार सीटों के लिए उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

लुधियाना/अहमदाबाद. पश्चिम बंगाल के साथ ही पंजाब, गुजरात और केरल विस की चार अन्य सीटों पर गुरुवार को उपचुनाव हुए. गुजरात में जूनागढ़ जिले की विसावदर सीट पर 54.61%, जबकि मेहसाणा जिले की कादी सीट पर 54.49% वोट पड़े. अधिकारियों ने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा. केरल के नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र में अपराह्न 3 बजे तक 59.68% मतदान हुआ. पंजाब विस की लुधियाना पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक 49.07% मतदान हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel