शिवपुर बस स्टैंड के पास पुलिस ने की कार्रवाई, जलपाईगुड़ी से लाया जा रहा था गांजा
संवाददाता, कोलकाता.
मुर्शिदाबाद जिले के नबग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 किलो 890 ग्राम गांजा जब्त किया है. यह गांजा एक पिकअप वैन के चेसिस में छिपाकर जलपाईगुड़ी से कोलकाता तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से वाहन चालक 38 वर्षीय विश्वमित्र अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना पर की गयी नाकाबंदी : लालबाग के उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) आनंद मंडल ने बताया कि नबग्राम थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन में गांजे की तस्करी हो रही है. इसी आधार पर पुलिस ने शिवपुर बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की और एक संदिग्ध वैन को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन के चेसिस के भीतर छिपाया गया 80 किलो 890 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
चालक विश्वमित्र अधिकारी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. आनंद मंडल के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे सात दिनों की पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जायेगा. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गांजा जलपाईगुड़ी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. पुलिस अब इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिये गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है