28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक की नापाक हरकत का दिया जायेगा मुंहतोड़ जवाब

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री शांतनु ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में किया दावा

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री शांतनु ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में किया दावा

कोलकाता. आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने सांगठनिक शक्ति बढ़ाने के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है. प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में मंगलवार से दो दिवसीय बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए बनगांव से सांसद व केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर भी साल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में पूछे जाने पर श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति है. इसलिए वे पाकिस्तान के हर नापाक हरकत का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. इसके बाद से ही पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गयी है, उसके नेता लगातार गीदड़ भभकी दे रहे हैं और वह नियमित रूप से सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत है, जो पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा. केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री ने मंगलवार को कहा कि आज का भारत 50 साल पहले वाला भारत नहीं है. विकसित भारत में हमारे सामने एक ही लक्ष्य है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरें. दूसरी ओर, पाकिस्तान जो साजिश भारत के खिलाफ रचने की कोशिश करता है, उसका अंत भी किया जायेगा.

देशभर में बुधवार 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में शांतनु ठाकुर ने कहा कि यह होना चाहिए. सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कदम बढ़ा रही है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की ओर से मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुए दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपने पर शांतनु ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल ने सही किया है. उन्होंने यह रिपोर्ट देखी है और इसके बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है. पश्चिम बंगाल को सुरक्षा देने की जरूरत है, अगर सुरक्षा नहीं दी गयी तो इसका काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हम लोग नहीं चाहते हैं कि दूसरी बार यहां साल 1946 जैसा ””””कलकत्ता ग्रेट किलिंग”””” शुरू हो जाये. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने के बारे में उन्होंने कहा कि वह स्थिति के अनुसार तय किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel