आरोपी हुआ गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
जब्त किये गये हथियारों में अत्याधुनिक हथियार भी हैं
संवाददाता, बैरकपुर.
पानीहाटी नगरपालिका अधीन मौलाना सलीम रोड इलाके में सोमवार रात खड़दह और कमरहट्टी थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किये हैं. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को मंगलवार सुबह आगरपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तृणमूल कार्यकर्ता का नाम नईम अंसारी उर्फ नेपाली है. उसके आवास से चार देसी पाइप गन, चार राउंड 8 एमएम कारतूस, पांच राउंड .38 कैलिबर कारतूस, तीन राउंड 7.62 एमएम कारतूस और एक राउंड .318 नाइट्रो कारतूस बरामद किये गये हैं. जब्त किये गये हथियारों में अत्याधुनिक हथियार भी शामिल हैं, जिनमें सेना द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कारतूस और विदेशी बंदूकें भी हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार देर रात नईम के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया था, लेकिन मंगलवार सुबह आगरपाड़ा से पुलिस ने उसे दबोच लिया.
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि पूरे इलाके को अपराधियों के हवाले कर दिया गया है और तृणमूल कांग्रेस की अनुमति के बिना वहां किसी भी घर में एक ईंट भी नहीं रखी जा सकती. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गिरफ्तार नेपाली तृणमूल पार्षद विश्वनाथ दे का करीबी है. हालांकि, तृणमूल नेता अरूप चक्रवर्ती ने नेपाली को पार्टी कार्यकर्ता मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, उसका संबंध तृणमूल कांग्रेस से नहीं है. अगर उससे पूछताछ की जाए, तो पता चलेगा कि वह अर्जुन सिंह का आदमी है. वहीं, वार्ड- 6 के पार्षद विश्वनाथ दे ने भी नेपाली नामक किसी व्यक्ति को जानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि नेपाली के साथ संपर्क होने के आरोप पूरी तरह से झूठे और निराधार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है