26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरम्मत के दौरान जर्जर मकान ढहा, एक मजदूर की मौत, चार घायल

बहूबाजार के श्रीनाथ दास लेन की घटना

बहूबाजार के श्रीनाथ दास लेन की घटना कोलकाता. मध्य कोलकाता के बहूबाजार इलाके में रविवार सुबह एक 100 से भी पुराने जर्जर मकान का एक हिस्सा मरम्मत कार्य के दौरान ढह गया. इस हादसे में पांच मजदूर मलबे में फंस गये, जिनमें से एक की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये. श्रीनाथ दास लेन स्थित इस मकान में सुबह करीब 11 बजे यह घटना हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही बहूबाजार थाने की पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में फंसे सभी पांच मजदूरों को बाहर निकाला. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. आशुतोष अधिकारी (37) नामक एक श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गयी. वह दक्षिण 24 परगना के जीवनतला का निवासी था. घायल मजदूरों के नाम संजीत हल्दर (32), सुशेष घरामी (38), लिटन हल्दर (32) और स्वपन गायन (30) बताये गये हैं. सभी घायलों को कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि श्रीनाथ दास लेन का यह मकान लगभग 100 साल पुराना है और कई दिनों से इसमें मरम्मत का काम चल रहा था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा के सभी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया था या नहीं और जर्जर हिस्सा कैसे ढह गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel