कोलकाता. उत्तर कोलकाता के टाला थानाक्षेत्र में स्थित एक गोदाम की जर्जर दीवार का खतरनाक हिस्सा पास की बस्ती की झोपड़ी में ढहकर गिरने से उसमें मौजूद चार लोग मलबे से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार तड़के की है. जख्मी लोगों के नाम मंजू मंडल (55), मीना नायक (50), चंपा बेरा ज्योति (32) और सुकृति ज्योति (10) बताया गया है. खबर पाकर टाला थाने की पुलिस के साथ निगम की टीम वहां पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को डीएमजी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद सभी को आरजी कर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में ले जाने पर वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. निगम कर्मियों ने बताया कि दीवार के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी तोड़ने का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा. जिससे दोबारा ऐसी घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है