कोलकाता. विधाननगर के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने 2.30 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी के मामले में एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. उसका नाम श्याम सुंदर झा है. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक, विधाननगर साइबर क्राइम थाने की विशेष टीम ने झारखंड के रांची से उसे गिरफ्तार किया है. शनिवार को उसे कोलकाता लाया गया. पीड़िता का नाम हेलेना सेनगुप्ता है. वह न्यूटाउन की रहनेवाली है. पीड़िता को निवेश करने पर मोटी रकम रिटर्न देने का झांसा देकर जालसाजों ने उससे विभिन्न समय में कुल 2.30 करोड़ की धोखाधड़ी की. अंत में महिला को ठगी का अहसास होने पर उसने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो जांच में बिहार के दरभंगा निवासी श्याम सुंदर झा के अपराध से जुड़े होने के सबूत मिले. इसके बाद विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने श्याम सुंदर झा को रांची से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले आयी. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार जालसाज से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में कोई और भी लिप्त है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है