22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूख से बिलखते बच्चे को बेबस मां ने नदी में फेंका

जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है.

जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड की है घटना

महिला का पति है बेरोजगार, घर में खाने के लाले पड़े

संवाददाता, कोलकाता

जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति के बेरोजगार होने और घर में खाने के लाले पड़े होने से परेशान एक मां ने अपने डेढ़ साल के बच्चे को भूख से रोते देख तीस्ता नदी में फेंक दिया. हालांकि, वहां मौजूद ग्रामीणों ने बच्चे को बचा लिया. यह घटना मैनागुड़ी के मोरीचबाड़ी इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, बिपुल बावली पेशे से बढ़ई है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से उसे कोई काम नहीं मिल रहा था. घर में खाने-पीने की दिक्कत थी और उनकी पत्नी सीमा बावली के लिए दो बच्चों (तीन साल की बेटी और डेढ़ साल का बेटा) का पेट भरना मुश्किल हो रहा था. सोमवार की सुबह जब बिपुल काम की तलाश में घर से निकला, तो सीमा घर पर बच्चों के साथ अकेली थी. डेढ़ साल का बच्चा सुबह से भूख से रो रहा था. बच्चे की हालत और अपनी बेबसी देख सीमा ने उसे तीस्ता नदी में फेंकने का भयावह कदम उठाया. गनीमत रही कि घटना के समय कुछ ग्रामीण नदी किनारे मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत बच्चे को बचाया. ग्रामीणों ने सीमा को पकड़कर उससे पूछताछ की. सीमा ने बताया कि बिपुल को दो-तीन हफ्ते से काम नहीं मिल रहा था, जिससे घर में खाने की भारी कमी हो गयी थी. बच्चे के लगातार रोने से पति-पत्नी के बीच भी अक्सर कहासुनी होती रहती थी.

सीमा ने बताया : मेरा पति काम की तलाश में बाहर रहता है और मुझे दिन भर अपने बेटे का रोना सहना पड़ता है. मुझे लगा कि कोई हमें खाना तो देगा नहीं, इसलिए मैंने बच्चे को ही नदी में फेंकने का फैसला किया. उधर, इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. सूचना मिलने के बाद ब्लॉक प्रशासन ने महिला के परिवार से मिलने के लिए एक टीम भेजने का फैसला किया है, ताकि उन्हें मदद मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel