22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजारहाट में बन रहा आवारा कुत्तों के लिए अस्पताल

विधानसभा थाना क्षेत्र के राजारहाट इलाके में आवारा कुत्तों के लिए विशेष सुविधाओं से लैस एक निजी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. यहां एक साथ 30 कुत्तों का इलाज हो सकेगा.

हॉस्पिटल में इमरजेंसी, आइसीयू और ऑपरेशन थिएटर की सुविधा

दुर्गापूजा से पहले खुल सकता है अस्पताल

शिव कुमार राउत, कोलकाता

विधानसभा थाना क्षेत्र के राजारहाट इलाके में आवारा कुत्तों के लिए विशेष सुविधाओं से लैस एक निजी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. यहां एक साथ 30 कुत्तों का इलाज हो सकेगा. अस्पताल में आइसोलेशन, ओटी और इमरजेंसी विभाग की भी व्यवस्था होगी. 28 लाख रुपये की लागत से 1200 स्क्वायर फीट जमीन पर इस अस्पताल को तैयार किया जा रहा है. अस्पताल का 80 फीसदी से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कोलकाता स्ट्रीट डॉग वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से अस्पताल को बनाया जा रहा है. इससे विशेष कर विधाननगर, राजारहाट और न्यूटाउन के लोग लाभान्वित होंगे.

यह जानकारी अस्पताल के इंचार्ज और कोलकाता नगर निगम के पब्लिक सेफ्टी विंग के पूर्व कोऑर्डिनेटर राजीव घोष ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता ही नहीं पूरे राज्य में अब तक एक भी एनिमल अस्पताल नहीं है, जहां इमरजेंसी विभाग की व्यवस्था है. यह एक मात्रा ऐसा अस्पताल होगा जहां इमरजेंसी सह ओटी सह आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था उपलब्ध होगी, जहां कुत्तों की नि:शुल्क चिकित्सा की जायेगी. श्री घोष ने बताया कि आवारा कुत्ते कई बार सड़क हादसों के शिकार हो जाते हैं. कई पशु प्रेमी चाह कर भी उसे किसी पशु अस्पताल में नहीं ले जा पाते. उन्होंने बताया कि कोलकाता में किसी निजी या सरकारी पशु अस्पताल में इमरजेंसी अस्पताल नहीं है. बताया कि पश्चिम बंगाल पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीयूएएफएस) में इमरजेंसी विभाग नहीं है. ऐसे आपात स्थिति में आवारा कुत्ते तड़प-तड़प कर जान गवा देते हैं. इस ध्यान में रखते हुए इस अस्पताल को तैयार किया जा रहा है. श्री घोष ने इस साल सितंबर महीने तक इस अस्पताल को खोले जाने की योजना है. श्री घोष ने बताया कि आवश्यकता के आधार पर भविष्य में इस अस्पताल का विस्तार भी किया जायेगा.

कुत्तों की होगी नसबंदी : पूरे राज्य में केवल कोलकाता में कोलकाता नगर निगम द्वारा कुत्तों कभी-कभार आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगायी जाती है. इसके साथ ही कुत्तों की नसबंदी भी की जाती है. लेकिन विधाननगर या राजारहाट न्यूटाउन क्षेत्र के आवारा कुत्तों के लिए अब तक ऐसी व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में इस अस्पताल में आवारा कुत्तों को टीके भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा कुत्तों की नसबंदी भी की जायेगी. श्री घोष ने बताया कि यहां कुत्तों के लिए आइसोलेशन वार्ड की भी व्यवस्था है. यहां एक साथ 10 संक्रमित कुत्तों को रख कर इलाज किये जाने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने कहा कि न्यूटाउन राजारहाट व विधाननगर में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत अधिक है. ऐसे में अस्पताल के बनने से कुत्तों की बढ़ती संख्या भी नियंत्रित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel