कोलकाता.
भारत में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बेंगलुरु में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी है. इस बीच कोलकाता में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. जो राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बन सकता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों में कोरोना संक्रमण पाये गये हैं उनमें से एक की चिकित्सा अलीपुर के एक निजी नर्सिंग होम और दूसरा संक्रमित व्यक्ति कांकुरगाछी के एक नर्सिंग होम में भर्ती है. हालांकि इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता के अलीपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में एक महिला का इलाज चल रहा है. मई के पहले सप्ताह में उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं शनिवार को कंकुरगाछी के एक नर्सिंग होम में भर्ती एक गर्भवती महिला में वायरस पाया गया है. विदित हो कि देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले पाये जा रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं. दिल्ली सरकार ने हर अस्पताल को स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. ऑक्सीजन, दवाइयां और टीके भी तैयार किये जा रहे हैं. दिल्ली भी कोरोना नमूनों की जांच को महत्व दे रही है.अस्पतालों को दिये गये निर्देश
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में बेड और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति, ऑक्सीजन और टीके तैयार रखने के विशेष निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिये गये हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना से 312 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है