21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5.5 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार

ट्रक की केबिन में छिपाकर ले जा रहे थे ड्रग्स, एसटीएफ ने किया जब्त

ट्रक की केबिन में छिपाकर ले जा रहे थे ड्रग्स, एसटीएफ ने किया जब्त मालदा जिले में स्थित पांडुआ राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार दोपहर की घटना कोलकाता. पत्थरों से लदे एक ट्रक में छिपा कर ले जा रहे 5.5 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ बंगाल एसटीएफ की टीम ने ड्रग्स सप्लायर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. घटना मालदा जिले में स्थित पांडुआ राष्ट्रीय राजमार्ग में बुधवार दोपहर की है. पकड़े गये आरोपी का नाम फिरोज मोमिन (32) बताया गया है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बंगाल एसटीएफ और गाजोल थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर पत्थरों से लदे 18 पहियों वाले ट्रक के केबिन से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद किया. पुलिस ने लगभग 5 किलो 635 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. इसका मूल्य लगभग 5.5 करोड़ रुपये है. एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर पुलिस ने सबसे पहले गाजोल के पांडुआ में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर पत्थरों से लदी एक लॉरी को रोका. तलाशी लेने पर पुलिस को ट्रक के केबिन से काले पॉलीथीन बैग में लिपटा ब्राउन शुगर का एक पैकेट मिला. यह पहली बार है कि पुलिस ने जिले में इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त किया है. बताया जा रहा है कि पत्थरों से लदा ट्रक सिलीगुड़ी से मालदा की ओर जा रहा था. जब्त ड्रग्स के साथ गिरफ्तार आरोपी फिरोज मोमिन मालदा के कालियाचक के ठाकुरपाड़ा इलाके में रहता है. आरोपी से पूछताछ कर गाजोल थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस तस्करी गिरोह में उसके साथ और कौन-कौन शामिल हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel