22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद चाय बागानों को खोलने के लिए बनी एसओपी : मलय

राज्य सरकार की पहल से लगभग एक दशक से बंद चाय बागान खुल गया है. बताया गया है कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग स्थित पानीघाटा चाय बागान फिर से खुल गया है और चाय श्रमिक फिर से काम पर लौट आये हैं. बताया गया है कि राज्य सरकार ने हाल ही में चाय बागान कंपनी के साथ अनुबंध किया था और उसके अनुसार शनिवार को चाय बागान के श्रमिकों को बकाया मजदूरी का भुगतान किया गया. सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में आयोजित बैठक में तृणमूल कांग्रेस के चाय बागान श्रमिक संघ और कई अन्य श्रमिक संगठनों ने भाग लिया. उन्होंने उस समझौते पर भी हस्ताक्षर किये.

कोलकाता.

राज्य सरकार की पहल से लगभग एक दशक से बंद चाय बागान खुल गया है. बताया गया है कि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग स्थित पानीघाटा चाय बागान फिर से खुल गया है और चाय श्रमिक फिर से काम पर लौट आये हैं. बताया गया है कि राज्य सरकार ने हाल ही में चाय बागान कंपनी के साथ अनुबंध किया था और उसके अनुसार शनिवार को चाय बागान के श्रमिकों को बकाया मजदूरी का भुगतान किया गया. सिलीगुड़ी के श्रमिक भवन में आयोजित बैठक में तृणमूल कांग्रेस के चाय बागान श्रमिक संघ और कई अन्य श्रमिक संगठनों ने भाग लिया. उन्होंने उस समझौते पर भी हस्ताक्षर किये. समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक व कंपनी प्रमुख एसएस बगारिया भी मौजूद थे. इस मौके पर राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर चाय बागानों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की है और बंद चाय बागानों को खोलने के लिए विशेष पहल शुरू की गयी है. यही कारण है कि बंद चाय बागान एक के बाद एक खुल रहे हैं. पानीघाटा चाय बागान इसका एक उल्लेखनीय उदाहरण है. पानीघाटा चाय बागान सिलीगुड़ी से लगभग 32 किलोमीटर दूर मिरिक ब्लॉक में स्थित है. यह एक हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. इस बागान में 500 से अधिक श्रमिक काम करते हैं और यह अक्तूबर 2015 से बंद था.

अनित थापा के भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा से संबद्ध हिल-तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष जेबी तमांग ने कहा कि राज्य सरकार ने चाय बागान को फिर से खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. लगभग एक महीने पहले, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक से मुलाकात की थी और तब से ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. जेबी तमांग ने कहा कि पानीघाटा चाय बागान पुनः खुल गया है. श्रमिकों को दो सप्ताह का वेतन और कर्मचारियों को एक महीने का वेतन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel