22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयू : हॉस्टल में बीम गिरने से मची दहशत, बचीं छात्राएं

कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) के लड़कियों के छात्रावास में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बिडन स्ट्रीट स्थित इस छात्रावास की छत से एक लकड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे दो छात्राएं हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयीं.

कोलकाता.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) के लड़कियों के छात्रावास में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बिडन स्ट्रीट स्थित इस छात्रावास की छत से एक लकड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे दो छात्राएं हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयीं. घटना सुबह के समय की है, जब छात्रावास की छत से खिड़की की बीम गिरने लगी. उस वक्त छात्राएं कमरे के दूसरी ओर थीं, जिससे वे किसी प्रकार से इस हादसे से बच गयीं. हालांकि, यदि वे पास होतीं, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था.

हॉस्टल के एक कर्मचारी ने बताया कि कमरा नंबर 17 से कुछ गिरने की आवाज आयी, जिसके बाद छात्राएं घबरायीं और देखा कि बीम गिरने से यह स्थिति बन गयी है. इसके बाद बाकी की छात्राएं भी वहां पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.

ऐसा माना जा रहा है कि बीम अंदर से सड़ चुकी थी, जिसके कारण वह ढह गयी. हालांकि, उस कमरे की पेंटिंग ठीक से की गयी थी, लेकिन बीम के सड़ने से यह हादसा हुआ. इस घटना के बाद इंजीनियरों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया. छात्राओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया और अब कमरे की मरम्मत का काम किया जा रहा है. इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन छात्राओं के मन में खौफ बना हुआ है.

इस छात्रावास में कुल 75 छात्राएं रहती हैं और यह तीन मंजिली इमारत है. कमरा नंबर 17 में यह हादसा हुआ था और जब बीम गिरी, तब छात्रा कमरे के दूसरे छोर पर थीं, इस वजह से वे बच गयीं. घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास का निरीक्षण किया और छात्राओं को अन्य छात्रावासों या गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया. छात्रों और अभिभावकों के बीच इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है.

सवाल उठ रहे हैं कि छात्रावास की नियमित देखभाल और रखरखाव क्यों नहीं की गयी. विश्वविद्यालय अधिकारियों ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel