हिंगलगंज के साहेबखाली में पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद ने लिया कानूनी मोड़
बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज ब्लॉक के साहेबखाली ग्राम पंचायत अंतर्गत पांच नंबर राय पाड़ा इलाके में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की घर वापसी की मांग को लेकर अनोखे तरीके से धरने पर बैठ गया है. युवक का नाम सिद्धार्थ मंडल है, जिसने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को ससुराल वालों ने जबरन रोक रखा है और उसे लौटने नहीं दिया जा रहा. सिद्धार्थ मंडल ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी 20 जून को अपने मायके गयी थी और अब तक नहीं लौटी है. सोमवार को जब वह पत्नी को लाने ससुराल गया, तो वहां पर विवाद की स्थिति बन गयी. सिद्धार्थ का आरोप है कि न केवल उसकी पत्नी, बल्कि उसके साथ भी मारपीट की गयी. उसका यह भी दावा है कि उनके बीच रजिस्टर्ड विवाह हुआ है और वह अपनी पत्नी के साथ एक सामान्य पारिवारिक जीवन शुरू करना चाहता है.
हालांकि मामले का दूसरा पक्ष कुछ और ही कहता है. पत्नी मैत्री मंडल ने दावा किया है कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि उसे अपनी जान का खतरा महसूस होता है. मैत्री का कहना है कि यदि सिद्धार्थ को घर बसाना ही है, तो उसे ससुराल में ही आकर रहना होगा. वह अब पहले जैसी पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने को तैयार नहीं है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पति के धरने और पत्नी के आरोपों से मामला पेचीदा हो गया है. हिंगलगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की जायेगी. स्थानीय स्तर पर भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है