22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाटर पार्क में नहाते वक्त अचेत हुए युवक की मौत

दोस्तों संग निक्को पार्क घूमने गया एक युवक वाटर पार्क में नहाते समय ही अचेत हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

निक्को पार्क. अपने दोस्तों के साथ घूमने आया थासंवाददाता, कोलकाता दोस्तों संग निक्को पार्क घूमने गया एक युवक वाटर पार्क में नहाते समय ही अचेत हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम राहुल दास (18) था. वह उल्टाडांगा के मुरारीपुकुर का निवासी है. वर्तमान में वह बागुईहाटी में रहता था. जानकारी के मुताबिक, राहुल अपने दोस्तों के साथ बुधवार को निक्को पार्क घूमने गया था. कुल सात लोग थे. चार लड़के और तीन लड़कियां थीं. सभी की उम्र 18 से 20 के बीच है. निक्को पार्क के अंदर ””नियाग्रा फॉल्स”” नाम का एक मनोरंजन पार्क है. वहीं सभी नहा रहे थे. निक्को पार्क के सीईओ राजेश रॉय सिंघानिया ने बताया कि एक युवक को ””””नियाग्रा फॉल्स”””” से नीचे उतारते देखा गया. उसके दोस्त मिलकर उतार रहे थे, वह युवक उस समय बेहोश था. यह देख लाइफ गार्ड तुरंत पहुंचे. मामला उनके संज्ञान में आने के बाद, पार्क परिसर में ही उसका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद, उसे निक्को पार्क एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर मौके पर पहुंची विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आखिर मौत कैसे हुई है, इसे लेकर जांच की जा रही है. मालूम हो कि 2012 में भी निको पार्क में एक जॉयराइड के गिरने से 15 पर्यटक घायल हो गये थे. उस समय जॉयराइड के रखरखाव को लेकर सवाल उठे थे. अधिकारियों का दावा, पार्क की ओर से नहीं हुई लापरवाही : निक्को पार्क के अधिकारियों का दावा है कि इस घटना में पार्क की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई है. अधिकारियों ने बताया कि युवक अचानक बेहोश हो गया था. कोई दुर्घटना नहीं हुई है, बल्कि अचानक बीमार पड़ने से मौत हुई है. पुलिस राहुल के दोस्तों से बात कर रही है. इस घटना से निक्को पार्क घूमने आये पर्यटकों में दहशत का माहौल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel