24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र लेकर पासपोर्ट बनवाने आया युवक गिरफ्तार

जिले में जाली जन्म प्रमाणपत्र दिखाकर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

हुगली. जिले में जाली जन्म प्रमाणपत्र दिखाकर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया युवक मोहम्मद मुस्ताक बांसबेड़िया इस्लामपाड़ा का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, मुस्ताक शुक्रवार को चुंचुड़ा पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनवाने गया था. दस्तावेज सत्यापन के दौरान उसके द्वारा जमा किये गये जन्म प्रमाणपत्र पर पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों को संदेह हुआ. जांच में प्रमाणपत्र जाली पाया गया. तत्काल चुंचुड़ा थाने को सूचना दी गयी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे चुंचुड़ा अदालत में पेश किया गया, जहां से जज ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक को जाली जन्म प्रमाणपत्र कहां से मिला. वे यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या अन्य लोग भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहे हैं और क्या मुस्ताक किसी पासपोर्ट जालसाजी गिरोह से जुड़ा हुआ है. पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel