तापसी मंडल ने भी किया पलटवार
हल्दिया.हल्दिया की विधायक तापसी मंडल के भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सांसद व भाजपा नेता अभिजीत गांगुली ने एक बार फिर आलोचना की है. हल्दिया कोलकाता पोर्ट एंड डॉक श्रमिक संगठन की ओर से हल्दिया टाउनशिप में ‘प्रत्याशा’ नामक भवन का निर्माण किया गया है. मंगलवार को भवन का उद्घाटन सांसद गांगुली के हाथों हुआ. कार्यक्रम में अपना वक्तव्य रखते हुए उन्होंने विधायक मंडल के तृणमूल में शामिल होने पर कहा कि अच्छा हुआ कि भाजपा से ऐसे लोग चले गये हैं. इससे उनकी पार्टी के लिए अच्छा ही हुआ है. इधर, सांसद गांगुली पर मंडल ने भी पलटवार किया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह उनकी बातों को तवज्जो देना जरूरी नहीं समझती हैं. सांसद गांगुली हल्दिया और यहां के लोगों के बारे में कितना जानते हैं? भविष्य बतायेगा कि हल्दिया के निवासी भाजपा के साथ हैं या तृणमूल के.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है