हल्दिया. करीब 249 वर्ष पुरानी है. शुक्रवार को यहां निकाली गयी रथ यात्रा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. इसी बीच रथ खींचने के दौरान गिरने से करीब 11 लोग घायल हुए हैं. उन्हें वासुलिया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. स्थानीय विधायक व तृणमूल कांग्रेस नेता तिलक कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि रथयात्रा के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ थी. पुलिस व प्रशासन की तत्परता के कारण हालात संभाला जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है