पार्क स्ट्रीट में कंपनी की तरफ से दर्ज करायी गयी थी धोखाधड़ी की शिकायत गिरफ्तार आरोपी के बैंक अकाउंट में जमा कराये गये थे 80 लाख रुपये संवाददाता, कोलकाता लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की टीम ने अमित चौहान नामक शातिर साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि एक बड़ी कंपनी के मालिक के नाम पर कंपनी के स्टाफ को फोन कर 1.5 करोड़ रुपये भेजने के लिए कहा गया था. कॉल उसके मालिक के नाम पर ही किया गया था. जिसके कारण रुपये कहे गये अकाउंट में भेज दिया गया था, जिसके बाद पता चला कि वह फोन साइबर ठगों द्वारा किया गया था. इसके बाद इस मामले की शिकायत स्थानीय पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज होने पर लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस जांच में पता चला कि धोखाधड़ी की राशि में से गिरफ्तार आरोपी के बैंक खाते में 80 लाख रुपये जमा कराये गए थे. इस जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 18 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है