22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीड़ के हत्थे चढ़ा आरोपी, तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

बीते कुछ दिनों से शाम ढलते ही अकेली लड़कियों और किशोरियों पर पीछे से केमिकल फेंकने की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश फैल गया.

उत्तरपाड़ा में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

हुगली. एक दौर में पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ‘स्टोन मैन’ के हमलों से दहशत का माहौल था, अब हुगली के उत्तरपाड़ा इलाके में महिलाओं पर रसायन फेंकने की घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है. बीते कुछ दिनों से शाम ढलते ही अकेली लड़कियों और किशोरियों पर पीछे से केमिकल फेंकने की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश फैल गया. हालांकि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कैसे पकड़ा गया आरोपी

मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे कटहलबागान इलाके में एक किशोरी अपने दोस्तों के साथ घर लौट रही थी, तभी किसी ने उसकी पीठ और बालों पर अचानक केमिकल फेंक दिया. ‘चट-चट’ की आवाज और तेज जलन से वह चिल्ला उठी. शोर सुनकर स्थानीय लोग सतर्क हुए और भागने की कोशिश कर रहे एक युवक को पकड़ लिया. भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

भीड़ का हमला, दो मजदूर हुए घायल

इसी दौरान टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री के दो मजदूर भी वहां से गुजर रहे थे. भीड़ ने हमलावर का साथी समझकर उन्हें भी पीट दिया. इनमें से एक मजदूर की हालत गंभीर है और वह उत्तरपाड़ा अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने पुष्टि की है कि गिरफ्तार किया गया युवक ही बीते दिनों हुई हमलों का मुख्य आरोपी है. बुधवार को उसे श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अकेला था या उसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है. उत्तरपाड़ा की महिलाएं इन हमलों से भयभीत हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रही हैं. पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दे रही है, लेकिन लोगों में अभी भी असुरक्षा और गुस्सा बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel