23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपी मां और बेटा किये गये गिरफ्तार

शिकंजा. सेक्स रैकेट, पोर्नोग्राफी व युवती की प्रताड़ना मामले में पुलिस को मिली सफलता

शिकंजा. सेक्स रैकेट, पोर्नोग्राफी व युवती की प्रताड़ना मामले में पुलिस को मिली सफलता आर्यन खान को नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया हावड़ा. पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार को हावड़ा सेक्स और पोर्नोग्राफी फिल्म रैकेट के मुख्य आरोपियों मां श्वेता खान और उसके बेटे आर्यन खान को हावड़ा सिटी पुलिस की खुफिया विभाग और डोमजूर थाने ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने श्वेता की नाबालिग बेटी को भी बरामद किया है. पुलिस ने जहां आर्यन खान को दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन से गिरफ्तार किया वहीं श्वेता खान को कोलकाता के अलीपुर से गिरफ्तार किया है. बुधवार को आर्यन को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है. बुधवार शाम को श्वेता खान के पकड़े जाने के कारण उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस की एक टीम गोल्फ ग्रीन गयी थी. वहां एक घर से आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि आर्यन ने करीब छह महीने पहले सोदपुर की एक युवती को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने मिलने के लिए बुलाया था. युवती के परिवार का दावा है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुई थी. आर्यन और उसकी मां उनकी बेटी को इवेंट मैनेजमेंट में नौकरी दिलाने का वादा कर बार में काम पर ले गये. बाद में आरोप लगाया गया कि उस पर पोर्न वीडियो में काम करने का दबाव बनाया गया. युवती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. पिछले सप्ताह उक्त 22 वर्षीय युवती किसी तरह से मां-बेटे के चंगुल से भागने में सफल रही. युवती ने आरोप लगाया है कि उसे पिछले छह महीनों से हावड़ा के डोमजूर के बांकड़ा-फकीरपाड़ा स्थित एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया था. उसे पोर्नोग्राफी शूट करने तथा बार डांसर के रूप में काम करने के लिए सहमत न होने पर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था. पीड़ित युवती की मां ने सीएम को पत्र लिखकर की न्याय की मांग पीड़िता युवती का वर्तमान में सरकारी सागर दत्ता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज चल रहा है, उसके सिर, हाथ पैरों और भीतरी अंगों पर गंभीर चोट है. मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखकर अगले 48 घंटों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है और राज्य के अधिकारियों को पीड़िता को मुफ्त चिकित्सा देखभाल और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि मंगलवार शाम से अपनी बेटी की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी मां ने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. नाबालिग बेटी पर भी युवती को प्रताड़ित करने का आरोप हावड़ा. मां, बेटे पर ही नहीं नाबालिग बेटी पर भी सोदपुर की युवती को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. जी हां, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के पानीहाटी के सोदपुर की एक युवती को बांकड़ा के एक फ्लैट में महीनों तक बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप तीन लोगों पर लगा है. चार्जशीट में श्वेता, उसके बेटे आर्यन खान के अलावा नाबालिग बेटी का नाम भी है. इस आरोप के बाद पुलिस ने बुधवार को जहां बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया. श्वेता की नाबालिग बेटी को भी जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel