दुकानदार ने हाबरा थाने में दर्ज करायी शिकायत बारासात. उत्तर 24 परगना के हाबरा के एक युवक के खिलाफ चिकन बिरयानी में पिन का वीडियो बनाकर दुकानदार को ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने का आरोप लगा है. इसे लेकर दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोपी का नाम राहुल बताया गया है. सियालदह स्थित एक दुकानदार शशिकांत जाना ने आरोप लगाया है कि उसके दुकान पर राहुल नामक एक युवक ने चिकन बिरयानी का आर्डर किया. फिर थोड़ी देर बाद उसने आकर कहा कि उसमें बिरयानी में एक पिन निकला. इसके बाद बदले में कोल्ड ड्रिक्स दिया और बिना बिल के मामला सुलझाया गया. दुकानदार का आरोप है कि उस युवक ने उस वीडियो को अपने सोशल प्लेटफार्म से वायरल किया. जब दुकानदार युवक के घर जाकर उससे मिला, तो उसने 30 हजार रुपये की मांग की, लेकिन दुकानदार ने 25 हजार दिये. फिर उसका वीडियो डिलीट कर दिया गया. फिर कुछ दिनों बाद व्यवसायी ने देखा कि फिर वैसा ही वीडियो उसी युवक के सोशल प्लेटफार्म से 24 घंटे बाद ही पोस्ट कर वायरल किया गया है, तो उसने उसे फोन किया तो युवक ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद जब दुकानदार उसके घर पहुंचा, तो आरोप है कि युवक ने एक लाख रुपये की मांग की. इसके बाद व्यक्ति समझ गया कि उसे बार-बार ब्लैकमेल किया जा रहा है, इसके बाद उसने युवक के खिलाफ हाबरा थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है