22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो भारतीय किसानों को बीजीबी ने पकड़ा, बीएसएफ ने कराया वापस

उत्तर दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में एक घटना हुई, जिसमें बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने भारतीय सीमा में खेती कर रहे दो भारतीय किसानों को पकड़ लिया. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की त्वरित पहल के बाद दोनों किसान सुरक्षित रूप से भारत लौट आये. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर स्थित सीमा चौकी मल्लिकपुर के अनंतपुर क्षेत्र में पिछले शुक्रवार को हुई.

कोलकाता.

उत्तर दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में एक घटना हुई, जिसमें बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने भारतीय सीमा में खेती कर रहे दो भारतीय किसानों को पकड़ लिया. हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की त्वरित पहल के बाद दोनों किसान सुरक्षित रूप से भारत लौट आये. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर स्थित सीमा चौकी मल्लिकपुर के अनंतपुर क्षेत्र में पिछले शुक्रवार को हुई. जानकारी के अनुसार, फिलिप सोरेन और अविनाश टुडू नामक दो भारतीय किसान, जो गंगारामपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर के ही रहने वाले हैं, रोजाना की तरह सीमा पर लगे कंटीले बाड़ के आगे भारतीय क्षेत्र में खेती कर रहे थे. दोपहर में जब वे आराम कर रहे थे, तभी बीजीबी के जवान आये और उन्हें पकड़कर अपनी सीमा चौकी पर ले गये.

घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ की 91वीं बटालियन के अधिकारी तुरंत हरकत में आये. उन्होंने बीजीबी अधिकारियों के साथ एक फ्लैग मीटिंग की, जो देर रात तक चली. इस मीटिंग के परिणामस्वरूप, बीजीबी दोनों भारतीय किसानों को बीएसएफ को सौंपने के लिए सहमत हो गया और वे अपने घर लौट सके. इस बीच बीएसएफ ने भी अवैध रूप से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों – एनामुल हक और मसूद जाना को बीजीबी के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन दो बांग्लादेशी नागरिकों के पकड़े जाने के बाद बीजीबी के जवानों ने जानबूझकर भारतीय किसानों को पकड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel