आरोपी पहले भी कई दुकानों से गहने लेकर हो चुका है फरार
प्रतिनिधि, हुगली.
श्रीरामपुर के बहुबाजार इलाके में स्थित आभूषण की दुकान से लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के गहने लूटने वाले आरोपी को चंदननगर पुलिस ने हावड़ा के श्यामपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सुशांत दास है. मिली जानकारी के अनुसार गत 28 मई को आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और सोने की चेन का एक पूरा सेट लेकर फरार हो गया. वारदात से पहले वह दो दिनों तक चांदी के गहनों की खरीदारी के बहाने दुकान की रेकी कर चुका था. उसने देखा कि दुकान में न तो सुरक्षा गार्ड थे और न ही लॉक सिस्टम मजबूत था. इसी खामी का फायदा उठाकर उसने योजना को अंजाम दिया. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा दिख गया. पुलिस ने यह फुटेज सभी थानों में भेजा, जिसके बाद सूचना मिली कि आरोपी श्यामपुर में रहता है. चंदननगर पुलिस की एक टीम ने श्यामपुर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि सुशांत पहले गुजरात में आभूषण बनाने का काम करता था. वह बाइक से विभिन्न शहरों में घूमकर दुकानों की रेकी करता और मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाता था. कोन्नगर में भी इसी तरह की एक घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस उसे पहले से ही खोज रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है