कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट में बाधा देने पर 65 साल की वृद्धा से मारपीट करने व उससे दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना शनिवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि वृद्धा दो मंजिली इमारत में अपने पति, बेटे और बहू के साथ रहती है. इस दिन सुबह घर पर कोई नहीं था. घर का मुख्य दरवाजा खुला था, जिसका फायदा उठाकर एक युवक घर में घुस आया और वृद्धा से घर की आलमारी की चाबी मांगी. आरोप है कि मना करने पर युवक ने उससे मारपीट की और उससे दुष्कर्म किया. उसके बाद वृद्धा की अंगूठी और सोने का कंगन लेकर फरार हो गया. घर में जब परिजन वापस लौटे, तो उन्हें घटना का पता चला. मामले की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी. वृद्धा की मेडिकल जांच करायी गयी है. साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की भी जांच कर रही है, ताकि आरोपी की शिनाख्त हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है