हुगली. वैद्यवाटी नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के चाराबागान इलाके में खड़ी एक शववाही (शव ले जाने की गाड़ी) में देर रात आग लगा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजे की है. स्थानीय लोगों ने टायर फटने जैसी तेज आवाज सुनकर बाहर निकलते ही गाड़ी में भीषण आग लगी देखी. घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना और नगरपालिका चेयरमैन पिंटू महतो को दी गयी. इसके बाद दमकल विभाग को जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
लोगों ने बतायी साजिश की आशंका पूर्व विधायक निधि से मिली थी गाड़ी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह शववाहन करीब आठ साल पहले चांपदानी विधानसभा के तत्कालीन विधायक अब्दुल मन्नान ने अपनी विधायक निधि से आम लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध कराया था. तभी से यह गाड़ी चाराबागान इलाके में एक स्थानीय क्लब के पास स्थित गैराज में खड़ी रहती थी. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि किसी ने जानबूझकर गाड़ी को आग के हवाले किया.पहले पिछले पहिए में आग लगाने की कोशिश की गयी और फिर गाड़ी के सामने हिस्से में आग लगायी गयी. घटना के बाद श्रीरामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस घटना को लेकर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. वैद्यबाटी नगरपालिका के स्थानीय पार्षद हरिपद पाल ने कहा कि यह गाड़ी लोगों की सेवा के लिए थी. इसे जला देना एक जघन्य अपराध है. जिन्होंने यह किया है, वे इंसान नहीं हो सकते. स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल श्रीरामपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है