28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपी श्वेता की मुश्किलें बढ़ीं अब जांच कर सकती है पुलिस

सोदपुर की एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर पांच महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखने और पोर्नोग्राफी कराने के मामले में मुख्य आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी और उसका बेटा आर्यन खान पुलिस रिमांड में है

संवाददाता, हावड़ा.

उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर पांच महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखने और पोर्नोग्राफी कराने के मामले में मुख्य आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी और उसका बेटा आर्यन खान पुलिस रिमांड में है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दिन- प्रतिदिन श्वेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उसके खिलाफ तलाकशुदा पति के साथ-साथ उसकी अपनी मां ने भी आवाज उठायी है. बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोेपी श्वेता सोदपुर की युवती को प्रताड़ित करती थी. वहीं, श्वेता के तलाकशुदा पति मोहम्मद सैयद मोरसलीम ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 में उसकी नाबालिग बेटी इशिका खान की अस्वाभाविक मौत हुई थी. पुलिस इस मामले की भी जांच शुरू करे. उन्होंने कहा कि इशिका का शव झूलते हुए हालत में बरामद किया गया था. अगर उसने खुदकुशी की होगी, तो इसके लिए श्वेता जिम्मेवार है, क्योंकि वह इशिका को भी काफी प्रताड़ित करती थी. इशिका के खुदकुशी के पहले श्वेता ने उसका फोन तोड़ दिया था. वह इशिका को घर में बंधक बनाकर रखती थी. उन्होंने बताया कि इशिका की अस्वाभाविक मौत के बाद श्वेता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन इस मामले की जांच नहीं हुई. चूंकि श्वेता का नाता तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं से था, इसलिए मामले को रफा-दफा कर दिया गया. वहीं, दूसरी ओर श्वेता की मां शहनाज खान ने भी इशिका की मौत के लिए बेटी को जिम्मेवार ठहराया है. शहनाज ने भी पुलिस को बयान दिया है कि श्वेता अपनी नाबालिग बेटी इशिका को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel