जोका हॉस्टल दुष्कर्म कांड
कोलकाता. हरिदेवपुर थानाक्षेत्र में स्थित जोका में हॉस्टल में युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी के मोबाइल फोन का पासवर्ड पुलिस को मिल गया है. पुलिस अब इसके जरिये मामले की जांच को और आगे बढ़ायेगी. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इस घटना में गिरफ्तार युवक को अलीपुर कोर्ट से जमानत मिली थी. जमानत की शर्त यह थी कि आरोपी को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को थाने में उपस्थित होना होगा. इस दिन युवक के वकील सुब्रत सरदार ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में आवेदन दिया था कि युवक को कॉलेज में पढ़ाई करने की अनुमति दी गयी है, इसीलिए उन्होंने सोमवार, मंगलवार और बुधवार की बजाय शुक्रवार, शनिवार और रविवार को थाने में उपस्थित होने का आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने इस आवेदन को मंजूर कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है