28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले के दौरान चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

श्रावणी मेला, जो देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आयोजित होता है, देशभर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.

स्पेशल ट्रेनों के अलावा कुछ मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

संवाददाता, कोलकाता.

श्रावणी मेला, जो देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आयोजित होता है, देशभर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. इस अवसर पर लाखों तीर्थयात्री देशभर से देवघर, जसीडीह और सुल्तानगंज पहुंचते हैं. ज्यादातर यात्री ट्रेनों से ही उक्त स्टेशनों पर पहुंचते हैं. ऐसे में पूर्व रेलवे ने 11 जुलाई से 9 अगस्त के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने की घोषणा किया है. इसके साथ ही कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त सुल्तानगंज स्टेशन और जसीडीह स्टेशन पर करने के साथ ठहराव समय में विस्तार करने का निर्णय लिया है.

विशेष ट्रेन (मेल/एक्सप्रेस): 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 9 अगस्त के बीच (22 यात्राएं) प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को 5:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी और 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य (22 यात्राएं) प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को रात 2:50 बजे पटना से रवाना होगी.

03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 14 जुलाई से 7 अगस्त के बीच प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को आसनसोल से 7:30 बजे रवाना होगी (16 यात्राएं) और 03554 दानापुर – आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 15 जुलाई से 8 अगस्त के बीच(16 यात्राएं) प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दानापुर स्टेशन से तड़के 3:15 बजे रवाना होगी. इसी तरह से 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई से 4 अगस्त के मध्य आठ फेरे लगाएगी और 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 5 अगस्त के बीत आठ फेरे लगायेगी. 05028 बढ़नी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 9 जुलाई से 10 अगस्त तक 33 लगायेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन साम 5:30 बजे रवाना होगी, 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10 जुलाई से 11 अगस्त के मध्य प्रतिदिन शाम 6:45 बजे देवघर से रवाना होगी.

सामान्य द्वितीय श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे: 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन से 11 जुलाई से, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस में हावड़ा स्टेशन से 11 जुलाई से, 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस में सियालदह स्टेशन से 11 जुलाई से सियालदह स्टेशन से, 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में सियालदह स्टेशन से 11 जुलाई से एक सामान्य द्वितीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जायेगा. इस दौरान सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों जिनका ठहराव समय जसीडीह स्टेशन पर 5 मिनट से कम है, उनके ठहराव समय को मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर 5 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है.हालांकि 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस और 22459/22460 हमसफर एक्सप्रेस, 22499/22500 वंदे भारत एक्सप्रेस, 22213/22214 दुरंतो एक्सप्रेस को उक्त फैसले से अलग रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel