साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज के गेट के सामने जमकर हुआ बवाल
संवाददाता, कोलकाता.
कसबा दुष्कर्म कांड को लेकर सोमवार को उस समय तनाव बढ़ गया जब भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद रात दखल अधिकार मंच और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने आ गये. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जब भाजपा की तथ्यान्वेषी टीम कॉलेज गेट पर पहुंची. उस समय भाजपा छात्र मोर्चा के कई सदस्य पहले से ही कॉलेज के सामने मौजूद थे. ठीक उसी वक्त रिमझिम सिंह समेत रात दखल अधिकार मंच के अन्य सदस्य भी गेट पर पहुंच गये. मामला तब और गरमा गया जब भाजपा की टीम ने कॉलेज में घुसने की कोशिश की. इस पर मंच के सदस्यों ने भाजपा विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. जवाब में भाजपा समर्थकों ने रिमझिम को तृणमूल एजेंट कहकर संबोधित किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गयी.
रात दखल अधिकार मंच के सदस्यों ने कहा कि भाजपा को यहां विरोध प्रदर्शन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके अनुसार भाजपा शासित राज्यों में महिलाएं उत्पीड़ित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन करना शोभा नहीं देता. वहीं, स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि हमला माकपा के लोगों ने किया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा के सदस्य यहां केंद्रीय टीम के साथ थे और भाजपा का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं था. भाजपा नेताओं ने कहा कि जो घटना हुई है, उसके लिए जिम्मेदार कौन है? उनके कार्यकर्ताओं ने किसी पर हमला नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है