25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयू : अप्लाइड मैथेमेटिक्स में पीएचडी का मौका

कलकत्ता यूनिवर्सिटी में अप्लाइड मैथेमेटिक्स में पीएचडी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अब नया अवसर आया है. कलकत्ता विश्वविद्यालय में इस सब्जेक्ट के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में अधिकतम 13 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा.

कोलकाता.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी में अप्लाइड मैथेमेटिक्स में पीएचडी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अब नया अवसर आया है. कलकत्ता विश्वविद्यालय में इस सब्जेक्ट के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में अधिकतम 13 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. इस अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय के आचार्य प्रफुल्ल चंद्र रोड स्थित संबंधित विभाग में आयोजित की जायेगी. इच्छुक पक्षों से ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में अधिकतम 13 सीटों पर छात्रों को प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

पीएचडी में प्रवेश के लिए छात्रों की पात्रता लिखित परीक्षा (रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट या आरएटीई) और मौखिक परीक्षा या काउंसलिंग के माध्यम से सत्यापित की जायेगी. जिन लोगों ने नेट, सेट, एसएलएटीई, जीएटीई, डीएसटी इंस्पायर जैसी योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की है या कोई अन्य फेलोशिप प्राप्तकर्ता हैं या जिनके पास एमफिल या एमटेक जैसी डिग्री है, उनकी पात्रता केवल मौखिक परीक्षा या काउंसेलिंग के माध्यम से सत्यापित की जायेगी. उन्हें कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. लिखित परीक्षा एवं काउंसलिंग विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 23 अप्रैल है. कुल 100 अंकों में से 50 अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ही छात्र काउंसलिंग के लिए पात्र माने जायेंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 28 अप्रैल को प्रकाशित किया जायेगा. इसके बाद मौखिक परीक्षा या काउंसलिंग 30 अप्रैल को होगी. इस विषय में सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel