22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी ने सुपारी देकर करायी थी पति की हत्या

12 साल बाद बेटे की गवाही पर मां समेत सात दोषी करार

12 साल बाद बेटे की गवाही पर मां समेत सात दोषी करार पाटना गांव के निवासी कृष्ण माल की 28 मार्च 2012 को गला काटकर कर दी गयी थी हत्या हुगली. जिले में 12 साल पहले हुए एक हत्याकांड का फैसला आखिरकार सामने आया. पोलबा थाना अंतर्गत पाटना गांव के निवासी कृष्ण माल की 28 मार्च 2012 को गला काटकर हत्या कर दी गयी थी. उस समय उसकी पत्नी रीना माल ने पुलिस को बताया था कि घर में डकैत घुस आये थे, जिन्होंने उसे और उसके बेटे को बांधकर गहने और पैसे लूट लिये और कृष्ण माल की हत्या कर दी. उसने यह भी आरोप लगाया था कि डकैतों ने उसके साथ बलात्कार भी किया. पोलबा पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आयी. पता चला कि रीना और उसके पति कृष्ण माल के बीच उम्र का अंतर लगभग 20 साल था. दंपती का 12 वर्षीय एक बेटा भी था. रीना अपने पति के साथ खुश नहीं थी और उसका बोलपुर के जीको पाल नामक युवक के साथ प्रेम-संबंध था. जीको अक्सर बाइक से बोलपुर से पोलबा आता-जाता था. इस प्रेम संबंध को शादी में बदलने की चाह में रीना ने अपने प्रेमी जीको के साथ मिलकर कृष्ण की हत्या की साजिश रची. जीको ने इस काम के लिए पांच शूटरों को सुपारी दी. घटना वाली रात रीना ने खुद घर का दरवाजा खोलकर हत्यारों को अंदर आने दिया. हत्या को डकैती की शक्ल देने के लिए सबकुछ पहले से तय किया गया था. लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला उजागर हो गया. रीना और उसके प्रेमी जीको के संबंध, पति की हत्या और डकैती की झूठी कहानी सब कुछ सामने आ गयी. चार अप्रैल 2012 को पुलिस ने रीना माल, जीको पाल, दीपंकर पाल, विश्वजीत चक्रवर्ती, लक्खीकांत चक्रवर्ती, अभिजीत चक्रवर्ती और राजा दास को गिरफ्तार किया. सरकारी अधिवक्ता विद्युत राय चौधरी ने बताया कि इस मामले में कुल 18 गवाह पेश किये गये. जिनमें मृतक के नाबालिग बेटे की गवाही निर्णायक साबित हुई. रीना द्वारा लगाये गये बलात्कार के आरोप मेडिकल जांच में झूठे साबित हुए. चुंचुड़ा अदालत के तृतीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौस्तभ मुखोपाध्याय ने सातों अभियुक्तों को दोषी करार दिया.सजा की घोषणा 26 जून को की जायेगी. रीना माल पिछले 13 वर्षों से हुगली जेल में बंद है. वहीं चार अपराधी एक बार पुलिस की आंखों में मिर्च झोंककर फरार हो गये थे, जिन्हें बाद में फिर से गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी विभिन्न जेलों में बंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel